देश की पहली महिला सैन्य राजनयिक

anjali singh
प्रश्न-10 सितंबर, 2019 को कौन विदेश में किसी भी भारतीय दूतावांस में तैनात होने वाली भारत की पहली महिला सैन्य राजनयिक बनीं?
(a) गरिमा सिंह
(b) अंजलि सिंह
(c) रीतिका चौहान
(d) मोहना कंठ
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 10 सितंबर, 2019 को विंग कमांडर अंजलि सिंह विदेश में किसी भी भारतीय दूतावास में तैनात होने वाली देश की पहली महिला सैन्य राजनयिक बनीं।
  • उन्होंने रूस स्थित भारतीय दूतावास में ‘डिप्टी नवल अटैच’ (Deputy Naval Attache) के रूप में पदभार संभाला।
  • एयर अटैच आमतौर पर किसी दूसरे देश में अपने देश के वायु सेना के प्रमुख का प्रतिनिधित्व करता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/first-woman-officer-to-take-over-as-deputy-air-attache-in-moscow/article29442708.ece