देश की पहली डिजिटल साईन लैंग्वेज लैब

प्रश्न-देश की पहली डिजिटल साइन लैंग्वेज लैब कहां स्थापित की गई है?
(a) नई दिल्ली
(b) गुरुग्राम
(c) हैदराबाद
(d) भोपाल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 जनवरी, 2019 को हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने गुरुग्राम स्थित श्रवण एवं वाणी निशक्त जन कल्याण केंद्र में स्थापित डिजिटल साइन लैंग्वेज लैब का उद्घाटन किया।
  • यह देश में स्थापित पहली डिजिटल साइन लैंग्वेज लैब है।
  • इस लैब में स्कूल का पूरा पाठ्यक्रम श्रवण निशक्त विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा।
  • इस लैब को बनाने में नवीनतम तकनीक का प्रयोग किया गया है, जिसका प्रबंधन पूरी श्रवण निशक्त जन टीम करेगी।
  • इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा अपने स्वैच्छिक कोष से गुरुग्राम स्थित इस केंद्र को 10 लाख रुपये देने की भी घोषणा की गई।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.prharyana.gov.in/hi/paradhaanamantarai-naraendara-maodai-kai-daijaitala-indaiyaa-mauhaima-sae-saravana-evan-vaanai