देश की पहली ट्रांसजेंडर चुनाव एंबेसडर

first transgender election ambassador

प्रश्न-मार्च, 2019 में भारत निर्वाचन आयोग ने किसे देश का पहला ट्रांसजेंडर चुनाव एंबेसडर नियुक्त किया?
(a) हेमा बनर्जी
(b) गौरी सावंत
(c) वीणा सैंद्रे
(d) दीपा सावंत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2019 में भारत निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र की सामाजिक कार्यकर्ता गौरी सावंत को देश का पहला ट्रांसजेंडर चुनाव एंबेसडर नियुक्त किया।
  • उनकी नियुक्ति से इस वर्ग के अधिक से अधिक लोगों को मतदाता नामांकन के अंतिम चरण के दौरान पंजीकृत होने में मदद मिलेगी।
  • साथ ही वह इस वर्ग को मतदान के लिए भी प्रेरित करेंगी।
  • गौरतलब है कि वर्ष 2004 तथा 2009 के लोक सभा चुनावों के दौरान ट्रांसजेंडर मतदाताओं का कोई रिकॉर्ड नहीं था।
  • उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद, ट्रांसजेंडरों को वर्ष 2014 में पहली बार मतदान का अधिकार मिला।
  • उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनावों में मतदान के लिए अधिक से अधिक मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए एंबेसडरों के रूप में संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के प्रसिद्ध खिलाड़ियों फिल्म निर्माताओं, साहित्यिक हस्तियों को नामित किया है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठा

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/News?title=Mumbai-social-worker-Gauri-Sawant-becomes-first-transgender-election-ambassador&id=361202

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/transgender-activist-gauri-sawant-appointed-as-ec-s-ambassador-119032000701_1.html

https://thelogicalindian.com/news/first-transgender-election-ambassador/