देश का पहला हीरा संग्रहालय

country's first diamond museum in Khajuraho

प्रश्न-अप्रैल, 2019 में मध्य प्रदेश सरकार ने कहां पर देश का पहला हीरा संग्रहालय बनाने का निर्णय लिया?
(a) पन्ना
(b) खजुराहो
(c) जबलपुर
(d) सतना
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अप्रैल, 2019 में मध्य प्रदेश सरकार ने छतरपुर जिले के खजुराहो में देश का पहला हीरा संग्रहालय बनाने का निर्णय लिया।
  • इस संग्रहालय में हीरा नीलामी सेंटर भी रहेगा, जहां पन्ना की खदानों से निकले हीरे नीलाम किए जाएंगे।
  • इस संग्रहालय में 323 कैरेट के ऐसे हीरे रखे जाएंगे, जो टेस्टिंग के दौरान हीरा कंपनी रियो टिंटो को पत्रा की हीरा खदान से मिले थे।
  • इस संग्रहालय के निर्माण में नेशनल मिनरल ‘डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NMDC) राज्य सरकार की आर्थिक सहायता करेगा।
  • उल्लेखनीय है कि एनएमडीसी मध्य प्रदेश के पन्ना की मझगवां खदान से भारत का एकमात्र संगठित हीरा उत्पादक है।
  • खजुराहो स्मारक समूह में कंदरिया महादेव मंदिर, वराह मंदिर तथा लक्ष्मी मंदिर आदि प्रसिद्ध हैं।
  • यह स्मारक समूह वर्ष 1986 में यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल में शामिल हुआ था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.khajuraho-india.org/khajuraho-tourist-attractions/khajuraho-museum.html