देश का पहला महिला संचालित रेलवे स्टेशन

Mumbai’s Matunga Railway Station Is India’s First to Be Manned by All-Women Staff

प्रश्न-हाल ही में कौन-सा स्टेशन देश का पहला महिला संचालित रेलवे स्टेशन बना?
(a) हबीबगंज
(b) माटुंगा
(c) सतना
(d) कटनी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जुलाई, 2017 को मुंबई सिटी स्थित मध्य रेलवे (Central Railway) का माटुंगा (Matunga) स्टेशन देश का पहला महिला संचालित रेलवे स्टेशन बना।
  • इस रेलवे स्टेशन पर प्रबंधन से लेकर सुरक्षा, टिकट जांच तथा टिकट बुकिंग समेत सभी विभागों का सञ्चालन एवं कार्य महिला कर्मचारियों द्वारा किया जाता है।
  • स्टेशन पर कुल 30 कर्मचारी हैं। जिनमें 11 महिलाएं बुकिंग क्लर्क, 7 टिकट कलक्टर, 5 रेलवे पुलिस (RPF), 2 चीफ बुकिंग सुपरवाइजार, 5 प्वांइटपरसन, 2 उद्घोषक, एक स्टेशन प्रबंधक है।
  • गौरतलब है कि जून, 2017 को भोपाल स्थित हबीबगंज रेलवे स्टेशन को भारतीय रेलवे द्वारा देश के पहले निजी रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया।
  • जयपुर मेट्रो का श्याम नगर देश का पहला मेट्रो स्टेशन है जो कि महिलाओं द्वारा संचालित किया जाता है।

संबंधित तथ्य
http://www.thebetterindia.com/108499/mumbais-matunga-railway-station-gets-an-all-women-staff/
http://mumbaimirror.indiatimes.com/mumbai/cover-story/matunga-is-now-first-all-women-station-of-city/articleshow/58952994.cms
http://www.ndtv.com/mumbai-news/in-a-first-all-women-crew-to-operate-matunga-station-in-mumbai-1724528
http://www.hindustantimes.com/mumbai-news/mumbai-s-matunga-railway-station-becomes-ladies-special-to-get-all-women-staff-next-week/story-esSBAeGT2ViectyEUrkkRO.html