देश का पहला मल्टी-मॉडल टर्मिनल

Multi Modal Terminal on Ganga at Varanasi

प्रश्नहाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां गंगा नदी पर नवनिर्मित देश का पहला मल्टीमॉडल टर्मिनल राष्ट्र को समर्पित किया?
(a) वाराणसी में
(b) साहिबगंज में
(c) हल्दिया में
(d) गाजीपुर में
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 नवंबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में गंगा नदी पर नवनिर्मित देश का पहला मल्टी-मॉडल टर्मिनल राष्ट्र को समर्पित किया।
  • यह जल मार्ग विकास परियोजना के एक भाग के रूप में राष्ट्रीय जलमार्ग-1 (गंगा नदी) पर निर्मित होने वाले तीन मल्टी-मॉडल टर्मिनलों में पहला टर्मिनल है।
  • तीनों टर्मिनलों का निर्माण अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण तथा विश्व बैंक द्वारा प्रदत्त सहायता राशि से कराया जा रहा है।





  • अन्य दो टर्मिनल साहिबगंज और हल्दिया में निर्माणधीन हैं। गौरतलब है कि इसके साथ ही गाजीपुर (उ.प्र.) और बिहार के कालूघाट में दो इंटर-मॉडल टर्मिनल का विकास किया जा रहा है।
  • इस परियोजना के अंतर्गत गंगा नदी पर 1500-2,000 डीडब्ल्यूटी की क्षमता वाले जहाजों को वाणिज्यिक नौचालन की क्षमता उपलब्ध होगी।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज पर भेजे जाने वाले देश के पहले कंटेनर माल (स्वतंत्रता के बाद) को भी रिसीव किया।
  • राष्ट्रीय जलमार्ग-1 हल्दिया से वाराणसी के मध्य की दूरी लगभग 1360 किमी. है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1539437
https://indianexpress.com/article/what-is/multi-modal-terminal-ganga-varanasi-jmvp-5438258/
http://www.iwai.nic.in/