देश का पहला मल्टीपल स्क्लेरोसिस क्लिनिक

Delhi-AIIMS to start India's 1st Multiple Sclerosis Centre on June 4
प्रश्न-4 जून, 2019 को देश का पहला मल्टीपल स्क्लेरोसिस क्लिनिक कहां खोला गया?
(a) एम्स, नई दिल्ली
(b) एम्स, चंडीगढ़
(c) एम्स, चेन्नई
(d) एम्स, देहरादून
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 4 जून, 2019 को मल्टीपल स्क्लेरोसिस (Sclerosis) के बेहतर निदान और उपचार हेतु भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली में नवनिर्मित मल्टीपल स्क्लेरोसिस क्लिनिक खोला गया।
  • यह देश में स्थापित पहला मल्टीपल स्क्लेरोसिस क्लिनिक है।
  • भारत में जागरूकता बढ़ाने, व्यापक पैमाने पर इस महामारी के संबंध में अध्ययन करने, इष्टतम पुनर्वास आदि जैसी अन्य सेवाओं की आवश्यकता के दृष्टिगत यह क्लिनिक खोला गया है।
  • यह बीमारी पश्चिमी देशों में अधिक प्रचलित है, किंतु हाल के दिनों में भारत में भी इसके मामलों में वृद्धि हुई है।
  • 25-40 वर्ष के आयु वर्ग के वयस्क विशेष रूप से महिलाएं इस रोग से सर्वाधिक ग्रसित हैं।
  • मल्टीपल स्क्लेरोसिस एक ऐसा रोग है, जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली ही माइलिन (वसायुक्त पदार्थ जो तंत्रिका तंतुओं के चारों तरफ स्थित होता है तथा आवरण के रूप में काम करता है), तंत्रिका तंतुओं तथा शरीर में माइलिन का निर्माण करने वाली कोशिकाओं को विशेष रूप से नुकसान पहुंचाती हैं।
  • यह केंद्रीय तंत्रिका तंत्र, विशेष रूप से मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी और दृष्टि से संबंधित नसों को प्रभावित करती है।
  • इस बीमारी के सामान्य लक्षण होते हैं, इसलिए प्रायः इस बीमारी की शीघ्र पहचान नहीं हो पाती है।
  • मांसपेशियों की कमजोरी और अकड़न, मूत्राशय की समस्या आदि इस बीमारी के अन्य लक्षण हैं।

विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.millenniumpost.in/delhi/separate-clinic-for-multiple-sclerosis-treatment-at-aiims-355620

https://indianexpress.com/article/cities/delhi/multiple-sclerosis-clinic-at-aiims-from-next-month-5757423/

http://www.newindianexpress.com/thesundaystandard/2019/may/26/aiims-clinic-to-treat-patients-battling-multiple-sclerosis-soon-1981901.html

https://www.business-standard.com/article/news-ians/aiims-urges-pm-to-make-cheaper-drug-mandatory-to-treat-multiple-sclerosis-117053101455_1.html