देश का पहला फिनटेक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

प्रश्न-अगस्त, 2019 में देश का पहला, फिनटेक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ कहां लांच किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) मोहाली
(c) पुणे
(d) चेन्नई
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • अगस्त, 2019 में देश का पहला फिनटेक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ‘फिनब्लू’ (Finblue) सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI), चेन्नई में लांच किया गया।
  • उद्देश्य- फिनटेक स्टार्ट-अप के लिए मेंटरिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट और फंडिंग प्रदान करना।
  • इस सेंटर की स्थापना STPI ने इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ तमिलनाडु (ELCOT) के सहयेाग से की है।
  • यह सेंटर अगले 5 वर्षों में 58 से अधिक स्टार्टअप शुरू करेगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/tamil-nadu/indias-first-fintech-centre-of-excellence-set-up-in-chennai/article29215881.ece