देश का पहला डायनासोर म्यूजियम और जीवाश्म पार्क

first dinosaur fossil park of india
प्रश्न-8 जून, 2019 को कहां पर देश के पहले डायनासोर जीवाश्म पार्क का उद्घाटन किया गया?
(a) केरल
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) गोवा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 8 जून, 2019 को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने महिसागर जिले के बैलानीसोर तालुका के रैयोली गांव में देश के पहले डायनासोर जीवाश्म पार्क-सह-संग्रहालय का उद्घाटन किया।
  • यह विश्व का तीसरा ऐसा पार्क है।
  • यह आधुनिक तकनीकी से सुसज्जित है।
  • इसमें 3 डी प्रोजेक्शन, 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी प्रेजेंटेशन, इंटरैक्टिव कियोस्क, गेमिंग कंसोल और अन्य सुविधाएं हैं।
  • बालानीसोर क्षेत्र में 1980 के दशक में विभिन्न डायनासोर जीवाश्म व उनके अंडे लाये गये थे

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/city/vadodara/countrys-first-dinosaur-museum-to-open-doors-at-raiyoli-today/articleshow/69696603.cms

https://www.outlookindia.com/website/story/india-news-finally-indias-first-dinosaur-museum-park-inaugurated-in-gujarat/331783