देश का पहला खादी मॉल

प्रश्न-देश का पहला खादी मॉल किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?
(a) झारखंड
(b) छत्तीसगढ़
(c) महाराष्ट्र
(d) बिहार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 जुलाई, 2018 को झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा राज्य में देश के पहले खादी मॉल की स्थापना किए जाने की घोषणा की गई।
  • यह घोषणा मुख्यमंत्री ने रांची के खेल गांव स्थित हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम में झारखंड खादी एवं ग्रामोद्योग द्वारा आयोजित कारीगर पंचायत कार्यक्रम के दौरान की।
  • यह खादी मॉल हैवी इंजीनियरिंग निगम (HEC-Heavy Engineering Corporation) के परिसर में स्थापित किया जाएगा।
  • यह मॉल खादी बोर्ड द्वारा विकसित किया जाएगा।
  • राज्य में 1.13 लाख हस्तकला कारीगरों (कलाकारों) को सूचीबद्ध किया गया है।
  • इन कारीगरों को राज्य सरकार आधुनिक प्रौद्योगिकी मुहैया कराएगी और उनके उत्पादों का वैल्यू एडिशन भी कराएगी।
  • इसके अलावा सरकार बाजार हेतु ग्रामीण हाट और अरबन हाट के साथ ही पर्यटक स्थलों पर भी हाट बनाकर उन्हें बाजार उपलब्ध कराएगी।
  • खादी और ग्रामोद्योग आयोग की स्थापना 1956 में हुई थी।
  • यह भारत सरकार द्वारा गठित एक सांविधिक निकाय है।

संबंधित लिंक…
http://cm.jharkhand.gov.in/hi/node/6889
https://timesofindia.indiatimes.com/city/ranchi/jharkhand-to-set-up-countrys-first-khadi-mall-cm/articleshow/64823800.cms