‘देल्हिस डेट विथ डेमोक्रेसी’ ऐप

प्रश्न-हाल ही में दिल्ली सरकार द्वारा ‘देल्हिस डेट विथ डेमोक्रेसी’ ऐप किसके लिए शुरू किया गया है?
(a) आम नागरिकों के लिए
(b) इच्छुक गायक और नृत्यकों के लिए
(c) महिलाओं के लिए
(d) राज्य के पेंशनधारकों के लिए
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 मार्च, 2018 की दिल्ली सरकार ने ‘देल्हिस डेट विथ डेमोक्रेसी’ ऐप (Delhil Date with Democracy) की शुरूआत की।
  • यह मोबाइल ऐप्लिकेशन शहर में इच्छुक गायक और नृत्यकों के लिए व्यापक स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने हेतु एक मंच प्रदान करेगा।
  • यह ऐप दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति और भाषा विभाग की एक पहल है।
  • साहित्य कला परिषद और दिल्ली कल्याण समिति ने इस पहल के लिए दिल्ली सरकार के साथ सहयोग किया है।
  • इसमें भाग लेने हेतु कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
  • इच्छुक उम्मीदवार दो व्यापक श्रेणियों गायन (एकल) और नृत्य (एकल या समूह) के तहत आवेदन कर सकते हैं।
  • विजेताओं को मशहूर गायक और नृत्यकों के साथ प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/tp-newdelhi/govt-launches-delhis-date-with-democracy-app/article23297874.ece
https://www.ndtv.com/delhi-news/delhi-government-launches-app-to-scout-singing-dancing-talent-1825841