देना बैंक तथा जीवन बीमा निगम के मध्य समझौता

प्रश्न- हाल ही में देना बैंक ने निम्नलिखित में से किस योजना के तहत जीवन बीमा निगम (LIC) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) प्रधानमंत्री जीवन आनंद योजना
(b) प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना
(c) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
(d) प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 अप्रैल, 2015 को देना बैंक ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत राज्य के स्वामित्व वाली जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • इस योजना के अंतर्गत 18-50 वर्ष की आयु के बैंक के सभी आधार लिंक्ड सेविंग खाताधारकों को बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
  • यह योजना 1 जून, 2015 से लागू होगी।
  • इस योजना के तहत किसी भी कारण से मृत्यु होने पर क्षतिपूर्ति के तौर पर 2 लाख रुपये का प्रावधान है।
  • प्रीमियम के रूप में प्रतिवर्ष 330 रुपये की राशि खाताधारक के खाते से ऑटो डेबिट हो जाएगी।
  • इस समझौता ज्ञापन पर देना बैंक के महाप्रबंधक एम. के. भाटिया तथा एलआईसी के श्री विकास राव ED (P & GS) ने हस्ताक्षर किए।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.denabank.com/viewdetail.jsp?lang=0&did=1428388251307DFBEDDC50F93E2B20E73306095C6EB05&id=0,45