दृष्टिहीन क्रिकेट विश्वकप (BCWC)-2014

प्रश्न-दृष्टिहीन क्रिकेट विश्व कप-2014 को किस देश ने जीता है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) भारत
उत्तर-(d)

संबंधित तथ्य

  • दृष्टिहीन क्रिकेट विश्वकप के चौथे संस्करण का फाइनल मैच वैलीविल्सन क्रिकेट ग्रांउड केपटाऊन (द. अफ्रीका) में 27 नवंबर से 7 दिसंबर, 2014 के बीच खेला गया।
  • 7 दिसंबर, 2014 को भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गत चैम्पियन पाकिस्तान को हराकर पहली बार दृष्टिहीन क्रिकेट विश्व कप (BCWC)-2014 जीत लिया है।
  • फाइनल मैच का टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने भारत को जीतने के लिये 40 ओवर में 390 रन का लक्ष्य दिया। भारत ने 39.4 ओवर में 392 रन बनाकर पांच विकेट से मैच जीत लिया।
  • उल्लेखनीय है कि भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट टीम के कप्तान शेखर नाइक हैं।
  • दृष्टिहीन क्रिकेट विश्वकप का आयोजन विश्व दृष्टिहीन क्रिकेट परिषद (WBCC) द्वारा किया जाता है।
  • उल्लेखनीय है कि दृष्टिहीन क्रिकेट विश्व कप का आयोजन विश्व दृष्टिहीन क्रिकेट परिषद (WBCC) द्वारा किया जाता है।
  • प्रथम दृष्टिहीन क्रिकेट विश्वकप का शुभारंभ वर्ष 1998 में भारत में हुआ, जिसका विजेता द. अफ्रीका था।
  • ध्यातव्य है कि पाकिस्तान यह विश्वकप दो बार (2002 और 2006) जीत चुका है।
  • दृष्टिहीन क्रिकेट विश्वकप-2014 में भारत और पाकिस्तान सहित श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड और मेजबान द. अफ्रीका ने प्रतिभाग किया।
  • पहला दृष्टिहीन टी-20 क्रिकेट विश्वकप का आयोजन 2012 (बंगलुरू) में किया गया था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को फाइनल मैच में 29 रनों से हराया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.facebook.com/blindcricketworldcup
http://www.blindcricket.in/world-blind-cricket
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=113050
http://en.wikipedia.org/wiki/Blind_cricket
https://www.facebook.com/Cricket4Blind