दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए जीडीपी के अनुमान

प्रश्न-वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में स्थिर कीमतों पर जीडीपी वृद्धि दर आंकी गई है-
(a) 7.1 प्रतिशत
(b) 6.5 प्रतिशत
(c) 6.1 प्रतिशत
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 30 नवंबर, 2018 को केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) ने चालू वित्त वर्ष (2018-19) की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के अनुमान जारी किए।
  • वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में स्थिर कीमतों पर जीडीपी वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत आंकी गई है।
  • वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में चालू कीमतों पर जीडीपी वृद्धि दर 12.0 प्रतिशत आंकी गई है।
  • बुनियादी स्थिर कीमतों पर दूसरी तिमाही में जीवीए की वृद्धि दर 6.9 प्रतिशत अनुमानित है।
  • जिन क्षेत्रों ने 2018-19 की दूसरी तिमाही में 7.0 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की है, उनमें ‘विनिर्माण’ ‘विद्युत’, गैस जलापूर्ति एवं अन्य उपयोगी सेवाएं, ‘निर्माण’ एवं ‘लोक प्रशासन, रक्षा एवं अन्य सेवाएं’ शामिल हैं।
  • जबकि ‘कृषि, वानिकी एवं मत्स्य पालन’, ‘खनन एवं उत्खनन’ व्यापार होटल, परिवहन, संचार एवं प्रसारण से जुड़ी सेवाओं’ और ‘वित्तीय, अचल संपत्ति एवं प्रोफेशनल सेवाओं’ की वृद्धि दर क्रमशः 3.8, -2.4, 6.8 और 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है।
  • जीडीपी पर व्यय के अनुमान
  • जीडीपी पर व्यय के घटकों यथा उपभोग व्यय और पूंजी निर्माण का आकलन आम- तौर पर बाजार कीमतों पर किया जाता है।
  • वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में चालू कीमतों पर निजी अंतिम उपभोग व्यय 26.31 लाख करोड़ रूपये रहना अनुमानित है, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 को दूसरी तिमाही में यह 23.58 लाख करोड़ रुपये आंका गया था।
  • स्थिर कीमतों पर दूसरी तिमाही में निजी अंतिम उपभोग व्यय 18.52 लाख करोड़ रुपये अनुमानित है।
  • जबकि 2017-18 की दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 17.30 लाख करोड़ रुपये रहा था।
  • वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में चालू कीमतों पर सरकारी अंतिम उपभोग व्यय 5.99 लाख करोड़ रुपये रहना अनुमानित है, जबकि 2017-18 की दूसरी तिमाही में यह आंकड़़ा 5.10 लाख करोड़ रुपये रहा था।
  • स्थिर कीमतों पर दूसरी तिमाही में सरकारी अंतिम उपभोग व्यय 4.22 लाख करोड़ रुपये तथा 2017-18 की दूसरी तिमाही में 3.74 लाख करोड़ रुपये अनुमानित है।
  • वर्तमान कीमतों पर 2018-19 की दूसरी तिमाही में सकल स्थायी पूंजी निर्माण 13.28 लाख करोड़ रुपये, जबकि स्थिर कीमतों पर 10.99 लाख करोड़ रुपये अनुमानित है।
  • जबकि 2017-18 की दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा चालू एवं स्थिर कीमतों पर क्रमशः 11.37 लाख करोड़ रुपये एवं 9.77 लाख करोड़ रुपये रहा।

संबंधित लिंक…
http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/11512%20-%20chart.pdf
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1554815