दूसरी एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप, 2017

2ND ELITE MEN'S NATIONAL BOXING CHAMPIONSHIP -2017-18

प्रश्न-हाल ही में संपन्न दूसरी एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप, 2017 में सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज किसे चुना गया?
(a) शिव थापा
(b) मनोज कुमार
(c) मंदीप जांगरा
(d) पराग चौहान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय मुक्केबाजी संघ (BFI) द्वारा आयोजित दूसरी एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप, 2017 विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में संपन्न। (24-30 अक्टूबर, 2017)
  • रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (RSPB) ने प्रतियोगिता में 5 स्वर्ण एवं 1 कांस्य पदक प्राप्त कर पदक तालिका में शीर्ष स्थान (ओवरऑल चैंपियन) प्राप्त किया।
  • RSPB के मनोज कुमार को प्रतियोगिता का ‘सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज’ चुना गया।
  • सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (SSCB) के मनीष कौशिक को ‘सर्वश्रेष्ठ उदीयमान मुक्केबाज’ चुना गया।
  • ‘सर्वश्रेष्ठ चैलेंजर’ का पुरस्कार मिजोरम के एनटी लालबियाकिमा को प्रदान किया गया।
  • SSCB ने 4 स्वर्ण एवं 1 रजत पदक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।
  • हरियाणा 1 स्वर्ण, 1 रजत एवं 2 कांस्य पदक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहा।
  • मनोज कुमार ने वेल्टर वेट वर्ग (69 किलो) में SSCB के दुर्योधन सिंह को 4-1 से पराजित किया।
  • मनीष कौशिक ने लाइट वेट वर्ग (60 किलो) में असोम के शिव थापा को 4-1 से पराजित किया।
  • एनटी लालबियाकिमा लाइट फ्लाईवेट वर्ग (46-49 किलो) में RSPB के के.श्याम कुमार के हाथों पराजित हो गये।

संबंधित लिंक
http://boxingfederation.in/national-boxing-championship-at-visakhapatnam/
http://boxingfederation.in/wp-content/uploads/2017/10/final_result_vishakha.pdf
http://boxingfederation.in/wp-content/uploads/2017/10/ranking_by_team_visakhapatnam.pdf
http://www.financialexpress.com/sports/national-boxing-championship-manoj-kumar-strikes-gold-shiva-thapa-settles-for-silver/912741/