दूसरी इंडिया ओपन इंटरनेशनल मुक्केबाजी टूर्नामेंट, 2019

प्रश्न-हाल ही में दूसरी इंडिया ओपन इंटरनेशनल मुक्केबाजी टूर्नामेंट, 2019 का आयेाजन कहां पर किया गया?
(a) इंदौर (भोपाल)
(b) लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
(c) गुवाहाटी (असम)
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20-24 मई, 2019 के मध्य दूसरी इंडिया ओपन इंटरनेशनल मुक्केबाजी टूर्नामेंट, 2019 गुवाहाटी (असम) के सारूसाजाई स्टेडियम में संपन्न हुई।
  • भारतीय दल ने इस टूर्नामेंट में 12 स्वर्ण, 18 रजत और 27 कांस्य सहित कुल 57 पदक जीते।
  • भारत ने कुल 18 में से 12 स्वर्ण पदक जीते।
  • गत वर्ष इस टूर्नामेंट में भारत ने 6 स्वर्ण पदक जीते थे।
  • भारतीय स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज
  • पुरुष वर्ग
  1. दीपक (49 किग्रा.)
  2. अमित पंघल (52 किग्रा.)
  3. चचई डेका बुटी (56 किग्रा.)
  4. आशीष (69 किग्रा.)
  5. शिवा थापा (60 किग्रा.)
  6. मनीष पवार (81 किग्रा.)
  7. नमन तंवर (91 किग्रा.)
  8. सतीश कुमार (+91 किग्रा.)
    महिला वर्ग
  9. जमुना बोरो (54 किग्रा.)
  10. एम.सी. मैरीकॉम (51 किग्रा.)
  11. नीरज (57 किग्रा.)
  12. सरिता देवी (60 किग्रा.)
  13. भाग्यवती काचारी (75 किग्रा.)

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.livehindustan.com/sports/story-india-open-boxing-mary-kom-shiva-thapa-and-amit-panghal-clinch-gold-medals-with-resounding-wins-2547157.html