दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप-2015

प्रश्न- दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप-2015 में पुरुषों के एकल वर्ग का फाइनल मुकाबला किसने जीता है?
(a) रोजर फेडरर
(b) नोवाक जोकोविच
(c) एंडी मरे
(d) रोहन बोपन्ना
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप 2015 (Dubai Duty Free Tennis Championships) के 23वें पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 28 फरवरी एवं 15 वें महिला प्रतियोगिता का आयोजन 15-21 फरवरी के मध्य दुबई में संपन्न हुआ।
  • प्रायोजन कारणों से इसे दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के नाम से जाना जाता है।
  • 28 फरवरी, 2015 को पुरुष एकल वर्ग का खिताब स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने 6-3, 7-5 से जीत लिया जबकि सर्विया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच उपविजेता रहे।
  • ज्ञातव्य है कि फेडरर ने यह खिताब सातवीं बार (2003, 2004, 2005, 2007, 2012, 2014 और 2015) जीता है।
  • वहीं दूसरी ओर महिला एकल वर्ग में रोमानिया के सिमोना हालेप ने चेक गणराज्य की केरोलीना प्लिसकोवा को दो सेटों में 6-4, 7-6 (4) से पराजित कर खिताब जीत लिया।
  • प्रतियोगिता के पुरुष युगल वर्ग का खिताब रोहन बोपन्ना (भारत) और डेनियल नेस्टर (कनाडा) की जोड़ी ने दो सेटों में 6-4, 6-1 से जीता, जबकि ऐसाम-उल-हक कुरैशी (पाकिस्तान) और नेनाद जिमोंजिक (सर्विया) की जोड़ी उपविजेता रही।
  • महिलाओं के युगल वर्ग का खिताब टिमिया बाबोस (हंगरी) और क्रिस्टिना म्लादेनोविच (फ्रांस) की जोड़ी ने 6-3, 6-2 सेटों से जीता जबकि स्पेन के गार्विने मुगुरूजा और कार्ला सुआरेज नवारो की जोड़ी उपविजेता रही।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.dubaidutyfreetennischampionships.com/
http://www.dubaidutyfreetennischampionships.com/en/news-and-media/news/2015/02/21/halep-beats-pliskova-to-claim-dubai-duty-free-tennis-championships-title
http://www.dubaidutyfreetennischampionships.com/en/news-and-media/news/2015/02/28/dubai-2015-atp-final-doubles-qureshi-zimonjic-bopanna-nestor
http://www.atpworldtour.com/Tennis/Tournaments/Dubai.aspx