दुबई टेनिस चैंपियनशिप, 2019

2019 Dubai Tennis Championships

प्रश्न-हाल ही में संपन्न टेनिस प्रतियोगिता दुबई टेनिस चैंपियनशिप, 2019 की पुरुष एकल स्पर्धा का खिताब किसने जीता?
(a) रोजर फेडरर
(b) थॉमस बर्डिच
(c) गेल मोनफील्स
(d) एम. फुक्सोविक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 17 फरवरी- 2 मार्च, 2019 के मध्य दुबई टेनिस चैंपियनशिप, 2019 (पुरुष/महिला) दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में संपन्न हुई।
  • प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष एकल
  • विजेता – रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)
  • उपविजेता – स्टेफानोस सितसिपास (यूनान)
  • महिला एकल
  • विजेता – बेलिंडा बेनसिस (स्विट्जरलैंड)
  • उपविजेता – पेत्रा क्विटोवा (चेक गणराज्य)
  • पुरुष युगल
  • विजेता – राजीव राम (अमेरिका) एवं जोए सेलिसबरी (ब्रिटेन)
  • उपविजेता – वेन मैक्लाचलैन (जापान) एवं जैन- लेनर्ड स्ट्रफ (जर्मनी)
  • महिला युगल
  • विजेता – शीह शु-वेई (चीनी ताइपे) एवं बारबोरा स्ट्रिकोवा (चेक गणराज्य)
  • उपविजेता – लूसी हराडेस्का एवं कैटरीना माकारोवा (रूस)
  • यह रोजर फेडरर के लगभग दो दशकीय टेनिस कॅरियर में यह टूर लेवल श्रेणी का 100वां एकल (Singals) खिताब है।
  • अमेरिका के जिमी कोनर्स (109 खिताब) के बाद फेडरर यह उपलब्धि प्राप्त करने वाले विश्व के दूसरे खिलाड़ी हैं।
  • महिला एकल में सर्वाधिक 167 खिताब जीतने का रिकॉर्ड मार्टिना नवरातिलोवा (अमेरिका) के नाम है।

लेखक बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://dubaidutyfreetennischampionships.com/scores/results/

https://www.thenational.ae/sport/tennis/dubai-tennis-final-roger-federer-wins-100th-career-title-with-straight-sets-victory-over-stefanos-tsitsipas-1.832256