दुनिया की सबसे बड़ी अरबी ऑडियो लाइब्रेरी

World’s largest Arabic audio library opens in Dubai

प्रश्न-हाल ही में कहां पर दुनिया की सबसे बड़ी अरबी ऑडियो लाइब्रेरी (Largest Arabic Audio Library) लान्च की गई है?
(a) दुबई, संयुक्त अरब अमीरात
(b) रियाद, सऊदी अरब
(c) दोहा, कतर
(d) मनामा, बहरीन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 6 दिसंबर, 2018 को शेख हमदान बिन राशिद अल मकतूम ने दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में दुनिया की सबसे बड़ी अरबी ऑडियो लाइब्रेरी लांच की।
  • गौरतलब है कि यह पुस्तकालय (लाइब्रेरी) अरब दुनिया के 7 मिलियन दृष्टिविहीन लोगों (Visually Impaired People) तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करेगा।
  • यह पुस्तकालय वेबसाइट Bookshare.org के सहयोग से दुबई के सड़क एवं परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) द्वारा की गई एक पहल है।
  • ‘जायद दीवान’ (Zayed Diwan) दुबई ऑडियो लाइब्रेरी में अपलोड होने वाली पहली पुस्तक है। यह पुस्तक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम द्वारा लिखी गई 87 कविताओं का संग्रह है।
  • ध्यातव्य है कि शेख मोम्मद बिन राशिद अल मकदूम, संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति (Vice-president), प्रधानमंत्री और दुबई के शासक हैं।

लेखक-धीरेंद्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक…

http://www.tradearabia.com/news/MEDIA_348458.html