दुनिया का सबसे बड़ा विमान

world's largest aircraft

प्रश्न-हाल ही में परीक्षण उड़ान कर चुके विंग-स्पान की दृष्टि से दुनिया के सबसे बड़े विमान ‘रॉक’ का निर्माण किस कंपनी ने किया है?
(a) लॉक हीड मार्टिन
(b) स्ट्रेटोलांच सिस्टम्स कॉर्प
(c) यूनाईटेड टेक्नोलॉजीस कॉर्पोरेशन
(d) बी.ए.ई.सिस्टम्स
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 अप्रैल, 2019 को दुनिया के सबसे बड़े विमान (विंग स्पान की दृष्टि से) द्वारा अमेरिका में पहली उड़ान भरी।
  • अमेरिकी कंपनी स्ट्रेटो लांच सिस्टम्स कॉर्प द्वारा निर्मित इस विमान, जिसे रॉक नाम दिया है, ने कैलीफोर्निया के मोजेव डेजर्ट के ऊपर, अपनी पहली उड़ान भरी।
  • यह विमान आकाश में उड़ते हुए अंतरिक्ष में रॉकेट प्रक्षेपित कर सकता है।
  • इस विमान की सहायता से बिना लांच पैड के ही अंतरिक्ष में सेटेलाइट भेजे जा सकते हैं।
  • दो बॉडी (Two Fuselages) से युक्त इस विमान में छः बोइंग 747 इंजन लगे हुए हैं।
  • विमान की इस उड़ान में अधिकतम चाल 189 मील./घंटा आंकी गई तथा यह 17000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरने में सफल रहा।
  • स्ट्रोटोलांच कंपनी की स्थापना माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक पॉल एलेन ने की थी।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/news-ians/world-s-largest-aircraft-takes-first-flight-119041400023_1.html
https://www.nytimes.com/2019/04/13/science/stratolaunch-first-flight.html
https://www.thehindu.com/news/international/stratolaunch-worlds-largest-plane-takes-off-mojave-desert/article26844438.ece