दुनिया का सबसे दक्षिणी शहर

Puerto Williams, Chile
प्रश्न-हाल ही में कौन सा शहर विश्व का सबसे दक्षिणी शहर हो गया?
(a) प्यूर्टो विलियम्स
(b) युशुइया
(c) सिडनी
(d) वेलिंगटन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • हाल ही में दक्षिण अमेरिकी देश चिली का प्यूर्टो विलियम्स कस्बा (हैमलेट) से शहर में उन्नयन के बाद दुनिया का सबसे दक्षिणी शहर हो गया है।
  • इससे पहले दुनिया का सबसे दक्षिणी शहर अर्जेंटीना का युशुइया (Ushuaia) था।
  • उल्लेखनीय है प्यूर्टो विलियम्स चिली के नवारिनो द्वीप पर योग्य स्थान, बंदरगाह और नौसैनिक अड्डा है।
  • चिली देश की राजधानी सेंटियागो’ और मुद्रा ‘चिली पेसो’ है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.news.civilserviceindia.com/puerto-williams-is-now-the-southernmost-city-of-the-world/

http://www.ecns.cn/hd/2019-05-31/detail-ifziupva1113932.shtml