दुनिया का सबसे छोटा पिक्सल

Smallest pixels ever created could light up color-changing buildings
प्रश्न-हाल ही में किस विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने बड़े पैमाने पर लचीले डिस्प्ले के लिए विश्व का सबसे छोटा रंगीन पिक्सल बनाया है?
(a) ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, लंदन
(b) ट्रिनिटी यूनिवर्सिटी, टेक्सास
(c) ब्रेडफोर्ड यूनिवर्सिटी, वेस्ट यार्कसायर
(d) कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, ब्रिटेन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • मई, 2019 में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने बड़े पैमाने पर लचीले डिस्पले के लिए दुनिया का सबसे छोटा रंगीन पिक्सल बनाया है।
  • यह पिक्सल प्लास्टिक की फिल्मों पर रोल-टू-रोल विनिर्माण के साथ अनुकूल है, जो उसकी उत्पादन लागत को कम करता है।
  • यह पिक्सेल सोने की छोटी चट्टानों के नीचे प्रकाश के कणों को फसाकर तैयार किया गया है।
  • यह शोध ‘जर्नल साइंस एडवांसेज’ में प्रकाशित हुआ है।
  • ये पिक्सल अब तक बनाए गए सबसे छोटे पिक्सल हैं, जो आम स्मार्ट फोन पिक्सल की तुलना में एक लाख गुना छोटा है।
  • उन्हें तेज धूप में देखा जा सकता है क्योंकि इन्हें अपने रंग को बनाए रखने के लिए निरंतर पॉवर की आवश्यकता नहीं होती है।
  • इस शोध का नेतृत्व कैम्बिज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जेरेमी जे. बॉमबर्ग ने किया।

लेखक-गजेंद्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.sciencedaily.com/releases/2019/05/190513081401.htm

https://www.communicationstoday.co.in/worlds-smallest-pixels-may-help-create-building-sized-flexible-displays/

http:// https://c.mi.com/thread-2162317-1-0.html

https://www.pressreader.com/

http://www.xinhuanet.com/english/2019-05/11/c_138049453.htm