दुती चंद ‘टाइम-100 नेक्स्ट’ सूची में शामिल

Indian sprinter Dutee Chand
प्रश्न-सही कथन का चुनाव कीजिए-
कथन (A): भारतीय धाविका दुती चंद को ‘टाइम-100 नेक्स्ट’ सूची में शामिल किया गया है।
कारण (B): यह सूची दुनिया के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की टाइम-100 सूची का विस्तार है।
कूटः

(a) कथन (A) और कारण (B) दोनों सही है तथा कारण (B) कथन (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) कथन (A) और कारण (B) दोनों सही है, परंतु कारण (B) कथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) कथन (A) सही है, परंतु कारण (B) गलत है।
(d) कथन (A) गलत है, परंतु कारण (B) सही है।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • नवंबर, 2019 में 23 वर्षीय भारतीय धाविका दुती चंद (Dutee Chabd) को ‘टाइम-100 नेक्स्ट’ (Time 100 Next) सूची में शामिल किया गया।
  • गौरतलब है कि ‘टाइम-100 नेक्स्ट’ सूची दुनिया के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की टाइम-100 सूची का विस्तार है।
  • यह सूची टाइम पत्रिका की एक पहल है, जो दुनिया के 100 ऐसे उभरते सितारों के नाम को उजागर करती है, जो व्यवसाय, मनोरंजन, खेल, राजनीति, स्वास्थ्य, विज्ञान, सक्रियता जैसे विभिन्न क्षेत्रों में योगदान करके भविष्य को एक नवीन आकार प्रदान कर रहे हैं।
  • दुती चंद
  • भारतीय धाविका दुती चंद जकार्ता एशियाई गेम्स में 100 मीटर तथा 200 मीटर की प्रतिस्पर्द्धा में दो रजत पजक जीत चुकी हैं।
  • वह विश्व युनिवर्सिटी खेलों में 100 मीटर प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय धाविका बन चुकी हैं।

लेखक-वृषकेतु राय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://time.com/collection/time-100-next-2019/5718891/dutee-chand/

https://www.thehindu.com/sport/athletics/dutee-chand-named-in-time-100-next-list/article29965791.ece

https://www.indiatoday.in/sports/athletics/story/sprinter-dutee-chand-features-prestigious-time-100-next-world-influential-people-indian-athlete-1618628-2019-11-13