दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार-2016

Jeetendra, Bhansali conferred Dinanath Mangeshkar Awards

प्रश्न-वर्ष 2016 में दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से किस अभिनेता को सम्मानित किया गया?
(a) रणबीर कपूर
(b) रणवीर सिंह
(c) रणवीर शौरी
(d) रणदीप हुड्डा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 अप्रैल, 2016 को मुंबई में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में 74वें दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार वितरित किए गये।
  • फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में उत्कृष्ट अभिनय के लिए अभिनेता रणवीर सिंह तथा इसी फिल्म में सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए निर्देशक संजय लीला भंसाली को विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
  • उपरोक्त सभी पुरस्कारों का वितरण प्रख्यात गायिका आशा भोसले द्वारा किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार महान भारतीय गायिका लता मंगेशकर एवं आशा भोसले के पिता पं. दीनानाथ मंगेशकर की स्मृति में उनकी पुण्यतिथि पर फिल्म एवं संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले व्यक्ति को प्रदान किया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://indiatoday.intoday.in/story/jeetendra-bhansali-conferred-dinanath-mangeshkar-awards/1/650567.html
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/jeetendra-bhansali-conferred-dinanath-mangeshkar-awards-116042400737_1.html
http://hindi.eenaduindia.com/Entertainment/Bollywood/2016/04/25102941/Jeetendra-to-be-honoured-with-Mangeshkar-award.vpf
http://zeenews.india.com/hindi/entertainment/bollywood/deenanath-mangeshkar-award-to-jitendra-and-sanjay-leela-bhansali/289397