‘दीक्षारंभ’ नामक निर्देश और ‘परामर्श’ नामक योजना का शुभारंभ

प्रश्न-18 जुलाई, 2019 को ‘दीक्षारंभ’ योजना’ का शुभारंभ किया गया। यह किस मंत्रालय की पहल है?
(a) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(c) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(d) रक्षा मंत्रालय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 जुलाई, 2019 को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश, पोखरियाल ‘निशंक’ ने ‘दीक्षारंभ’ नामक निर्देश योजना का शुभारंभ किया।
  • यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल है जो छात्रों की सहायता हेतु तैयार की गई है।
  • यह एक प्रकार का प्रबोधन कार्यक्रम (Induction Programme) है।
  • जिसमें छात्रों को उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने के साथ ही उसे संस्थान से संबंधित सभी जानकारी दी जाएगी।
  • इनमें संस्थान की रैकिंग, वहां से पढ़कर निकलने वाली प्रमुख हस्तियां, संस्थान में कौन-सी सुविधा किस जगह मौजूद है आदि जानकारियां दी जाएगी।
  • इस योजना में प्रवेश लेने वाले प्रत्येक छात्रों का शामिल होना अनिवार्य होगा।
  • इसके अलावा मानव संसाधन विकास मंत्री ने ‘परामर्श योजना’ का शुभारंभ किया।
  • यह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की एक पहल है।
  • इस योजना के तहत उच्च शिक्षण संस्थानों को अपनी गुणवत्ता में सुधार करने में मदद दी जाएगी।
  • इनमें विश्वविद्यालय और कॉलेज दोनों ही शामिल हो सकेंगे।
  • यह सहायता राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) और यूजीसी से जुड़े विशेषज्ञों की ओर से दी जाएगी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.ugc.ac.in/pdfnews/3830821_DeeksharambhEnglish.pdf
https://mhrd.gov.in/sites/upload_files/mhrd/files/PR_Paramarsh.pdf