दिव्यांग युवाओं के लिए वैश्विक आईटी प्रतिस्पर्धा, 2018

प्रश्न-9-11 नवंबर, 2018 के मध्य दिव्यांग युवाओं के लिए वैश्विक आईटी प्रतिस्पर्धा, 2018 का आयोजन कहां किया गया?
(a) बंगलुरू
(b) नई दिल्ली
(c) भुवनेश्वर
(d) हैदराबाद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9-11 नवंबर, 2018 के मध्य ‘दिव्यांग युवाओं के लिए वैश्विक आईटी प्रतिस्पर्धा (Global IT Challenge for Youth with Disabilities), 2018 का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
  • इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन, सशक्तीकरण विभाग ने रिहैबिलिटेशन इंटरनेशनल (RI), दक्षिण कोरिया और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के सहयोग से किया।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग युवाओं में आईटी कौशल का विकास करना तथा दिव्यांगजनों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए सूचना और कंप्यूटर प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
  • इस कार्यक्रम में 18 देशों इंडोनेशिया, चीन, वियतनाम, मलेशिया, थाईलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, मंगोलिया, कम्बोडिया, लाओस, फिलीपींस, दक्षिण कोरिया, कजाख्स्तान, किर्गिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, भारत एवं ब्रिटेन के दिव्यांग युवाओं ने भाग लिया।
  • जिसमें दृष्टि दिव्यांगता, श्रवण दिव्यांगता, लोको मोटर दिव्यांगता और विकास संबंधी विकार (बौद्धिक अक्षमता/एमआर) वाले लगभग 100 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया।
  • भारत ने 12 दिव्यांग युवाओं को इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए नामित किया था।
  • गौरतलब है कि भारत वर्ष 2013 से इस प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहा है।
  • उल्लेखनीय है कि दिव्यांग युवाओं के लिए वैश्विक आईटी प्रतिस्पर्धा एक क्षमता निर्माण परियोजना है, जो दिव्यांगजनों को आईसीटी की सहायता से उनकी कमियों पर विजय पाने में मदद करता है।
  • ज्ञातव्य है कि विगत वर्ष यह कार्यक्रम वियतनाम में आयोजित हुआ था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184657
https://www.lg.com/in/press-release/lg-organises-global-it-challenge-for-youth-with-disabilities