दिव्यांगता मामले पर वी केयर फिल्म समारोह

14 EDITION OF WE CARE FILM FESTIVAL
प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय वृत्तचित्र फिल्म को ‘दिव्यांगता मामले पर वी केयर फिल्म समारोह’ के 14वें संस्करण में शीर्ष पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(a) आई.एम. जीजा
(b) इडियट
(c) दे वेंट डांसिंग
(d) अनसाइलेंट पोटैटो
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 26 अगस्त, 2019 को नई दिल्ली में ‘दिव्यांगता मामले पर वी केयर फिल्म समारोह का 14वां संस्करण आयोजित हुआ।
  • समारोह में फिल्मों की अवधि-5 मिनट, 30 मिनट और 90 मिनट पर आधारित श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए।
  • समारोह में शामिल 90 फिल्मों को 1 देशों की चयनित 980 फिल्मों एवं वृत्तचित्रों में से शॉटलिस्ट किया गया था।
  • समारोह में 9 देशों की कुल 10 फिल्मों को पुरस्कृत किया गया।
  • मार्क स्टैनले द्वारा निर्देशित फिल्म संयुक्त अरब अमीरात की फिल्म ‘कनेक्शन’ को 5 मिनट श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।
  • स्वाती चक्रवर्ती द्वारा निर्देशित भारतीय वृत्तचित्र ‘आई एम जीजा’ को 30 मिनट श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।
  • बोरिस्लाव कोलेव द्वारा निर्देशित बुल्गारिया की फिल्म ‘द आई ऑफ मिनोटॉर’ को 90 मिनट श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।
  • 5 मिनट श्रेणी में विकी खांडपुर द्वारा निर्देशित भारतीय फिल्म ‘पोस्ट डार्क’ को ज्यूरी मेंशन अवॉर्ड प्राप्त हुआ।
  • 30 मिनट श्रेणी में डेवी रेजिस निर्देशित ‘इडियट’ (नीदरलैंड्स) और मरियम माखाएवा द्वारा निर्देशित ‘दे वेंट डांसिंग’ (रूस) को क्रमशः दूसरा एवं तीसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.wecarefilmfest.org/index.php/awards-and-events/awardees-14th-edition/