दिव्यांगजन भरण पोषण योजना की मासिक अनुदान राशि में वृद्धि

UP cabinet approval Divyang maintenance Schemes monthly grant amount from 300 rupees per month to 500 rupees per month

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद द्वारा राज्य सरकार द्वारा संचालित दिव्यांग भरण पोषण योजना की मासिक अनुदान राशि में वृद्धि की गई है।यह अनुदान राशि क्या है?
(a) 300 रुपये
(b) 500 रुपये
(c) 700 रुपये
(d) 1000 रुपये
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 मई, 2017 को उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद द्वारा राज्य सरकार द्वारा संचालित दिव्यांग भरण पोषण योजना की मासिक अनुदान राशि में वृद्धि का निर्णय किया गया।
  • इस निर्णय के तहत मासिक अनुदान राशि को 300 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिमाह किया गया है।
  • इसके साथ-साथ ऐसे दिव्यांगजन जो कि भारत सरकार द्वारा संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना से आच्छादित हैं और केंद्रीय योजना से अनुदान राशि प्राप्त कर रहे हैं, उनकी भी अनुदान राशि में वृद्धि करके 500 रुपये प्रतिमाह करने का फैसला किया गया।
  • इस अतिरिक्त बढ़ी हुई धनराशि का वहन राज्य सरकार करेगी।
  • इस योजना की अनुदान राशि में वृद्धि किए जाने से राज्य सरकार पर लगभग 212 करोड़ रुपये की राशि का अतिरिक्त व्यय और अनुमानित है।
  • वित्तीय वर्ष 2016-17 में इस योजना के माध्यम से कुल 8,83,157 दिव्यांगजनों को 321.53 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की गई।

संबंधित लिंक
http://upnews360.in/newsdetail/73133/hi
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=266
https://twitter.com/CMOfficeUP/status/867069903815290884