दिव्यांगजन खेल केंद्र

प्रश्न-28 फरवरी, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मध्य प्रदेश में कहां दिव्यांगजन खेल केंद्र की स्थापना से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) भोपाल
(b) विदिशा
(c) ग्वालियर
(d) इंदौर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 फरवरी, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिव्यांगजन खेल-कूद केंद्र की स्थापना से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
  • यह केंद्र सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत पंजीकृत किया जाएगा।
  • इस केंद्र का नाम दिव्यांगजन खेल केंद्र, ग्वालियर होगा।
  • दिव्यांगजन खेल केंद्र की निर्माण लागत राशि लगभग 170.99 करोड़ रुपये और निर्माण अवधि 5 वर्ष होगी।
  • उल्लेखनीय है कि दिव्यांगजन व्यक्तियों के अधिकार (आरपीडब्ल्यूडी) अधिनियम, 2016 की धारा 30 के तहत सरकार पर खेलों में दिव्यांगजनों की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने का विधान किया गया है।
  • जिसमें अन्य बातों के साथ ही उनके लिए खेल गतिविधियों हेतु ढांचागत सुविधाओं का प्रावधान भी शामिल है।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1566852