दिवाली ‘पॉवर ऑफ वन’ पुरस्कार-2019

The Diwali - Power of One' award, 2019
प्रश्न-6 दिसंबर, 2019 को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में किस भारतीय को दिवाली पॉवर ऑफ वन’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) सैय्यद अकबरूद्दीन
(b) आशा खेमका
(c) लक्ष्मी पुरी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 6 दिसंबर, 2019 को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में यूएन में नियुक्त चार प्रसिद्ध राजनयिकों को ‘दिवाली पॉवर ऑफ वन’ (Diwali Pawer of one) पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • उनको यह सम्मान सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण दुनिया बनाने की दिशा में उनके कार्यों और विशेष रूप से अमेरिका में किए गए उनके कार्यों को लेकर दिया गया।
  • इस पुरस्कार को ‘कूटनीति के ऑस्कर’ के रूप में जाना जाता है।
  • इसे वर्ष 2017 में दिवाली फाउंडेशन यूएसए इंक ने शुरू किया था।
  • पुरस्कार पाने वालों में कजाखस्तान के पूर्व विदेश मंत्री एवं संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि कैरात अब्दराखमानोव, साइप्रस के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि निकोलस एमिलियू, स्लोवाकिया के स्थायी प्रतिनिधि फ्रांतिसेक रूजिका और यूक्रेन के स्थायी प्रतिनिधि वोलोदिमिर येलचेंको शामिल हैं।
  • पुरस्कार पाने वालों में कोई भारतीय नहीं है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://un.mfa.gov.by/en/mission/news/d8f3b9f998f4fe90.html

https://www.newindianexpress.com/world/2019/dec/08/four-eminent-diplomats-honoured-with-2019-diwali—power-of-one-award-at-un-2073233.html