दिल्ली स्थित गांधी दर्शन में केवीआईसी का बहु-अनुशासनिक प्रशिक्षण केंद्र

Multi-disciplinary training centre of KVIC at Gandhi Darshan

प्रश्न-13 दिसंबर, 2018 को केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहां खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के एक बहु-अनुशासनिक प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया?
(a) आगरा
(b) नई दिल्ली
(c) गुरुग्राम
(d) बंगलुरू
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 दिसंबर, 2018 को केंद्रीय सूक्ष्म, लघु औरमध्यम उद्यम राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरिराज सिंह ने नई दिल्ली स्थित गांधीदर्शन, राजघाट में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के एक बहु-अनुशासनिकप्रशिक्षण केंद्र (MTDC-Multi-DisciplinaryTraining Centre) काउद्घाटन किया।
  • ‘समाधान’ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम(एमएसएमई) मंत्रालय के साथ सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) प्रारूप (Mode) में स्थापित एक औद्योगिकप्रशिक्षण संस्थान है।
  • यह संस्थान उद्यमियों, उद्योगों, कंपनियों औरसंस्थाओं को उद्योग और व्यापार से संबंधित व्यापक मार्गदर्शन और गुणवत्तापूर्णजानकारी प्रदान करेगा।
  • इसके अलावा मंत्री महोदय ने इसी स्थल पर स्थितकेवीआईसी कार्यालय में सरसों तेल उत्पादक इकाई का भी उद्घाटन किया।

लेखक-विजयप्रताप सिंह

संबंधित लिंक…

http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1555863