दिल्ली साइकिल वॉक

Shah to lay foundation stone for Delhi Cycle Walk on Jan. 6
प्रश्न-6 जनवरी, 2020 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली स्थित तुगलकाबाद में दिल्ली साइकिल वॉक की आधारशिला रखी। द साइकिल वॉक ट्रैक की लंबाई कितनी होगी?
(a) 100 किमी.
(b) 150 किमी.
(c) 200 किमी.
(d) 250 किमी.
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 6 जनवरी, 2020 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली स्थित तुगलकाबाद में ‘दिल्ली साइकिल वॉक’ परियोजना की आधारशिला रखी।
  • इसका निर्माण दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा किया जाएगा।
  • इसकी अनुमानित निर्माण लागत राशि 550 करोड़ रुपये होगी।
  • यह ट्रैक सिर्फ साइकिल और पैदल यात्रियों के लिए निर्मित किया जा रहा है।
  • दिल्ली साइकिल वॉक ट्रैक 200 किमी. लंबा होगा।
  • इससे दिल्ली के वायु प्रदूषण में 20 प्रतिशत तक कमी आएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/cities/Delhi/shah-to-lay-foundation-stone-for-delhi-cycle-walk-on-jan-6/article30481550.ece