दिल्ली : विश्व के टॉप टेन लोकप्रिय स्थलों की सूची में शामिल होने की ओर

प्रश्न-लंदन स्थित किस बाजार अनुसंधान फर्म के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली विश्व के टॉप टेन लोकप्रिय स्थलों की सूची में शामिल होने की ओर बढ़ रही है?
(a) यूरोसर्वे इंटरनेशनल
(b) यूरोरिसर्च इंटरनेशनल
(c) यूरोएक्ज़ाइमनर इंटरनेशनल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • दिसंबर, 2019 में लंदन स्थित बाजार अनुसंधान फर्म यूरो मॉनीटर इंटरनेशनल’ के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली विश्व के टॉप टेन लोकप्रिय स्थलों की सूची में शामिल होने की ओर बढ़ रही है।
  • वर्तमान में यह इस सूची में शामिल होने से एक पायदान ऊपर है, अर्थात टॉप 100 लोकप्रिय स्थलों की सूची में यह 11वें पायदान पर है।
  • इसके 2019 में 8वें स्थान तक आ जाने का पूर्वानुमान लगाया गया है।
  • दुनियाभर में हेल्थ एंड वेलनेस टूरिज्म में लोकप्रिय आने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी (दिल्ली) पर्यटन उद्योग तेजी से आगे बढ़ रही है।
  • समृद्ध इतिहास और विभिन्न सांस्कृतिक परंपराओं का समामेलन दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के बीच पसंदीदा स्थलों में से एक बनाता है।
  • ध्यातव्य है कि दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के संदर्भ में औसतन 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।
  • यूरोमॉनीटर रिपोर्ट के अनुसार, भारत इस साल टॉप 100 लोकप्रिय शहरों में सात शहरों के साथ सबसे मजबूत उभरते हुए गंतव्य के रूप में उभरा है।
  • आगमनों की संख्या के संदर्भ में टॉप 11 शहर :-
  • पिछले कुछ महीनों में राजनीतिक अशांति और विरोध के बावजूद, हांककांग इस साल (2018 में) प्रथम स्थान (29,262.7 हजार आगमनों के साथ) पर रहा। 
  • इस संदर्भ में अन्य देशों की स्थिति क्रमशः इस प्रकार है-

      बैंगकॉक > (24,177.5 हजार) > लंदन (19,233.0 हजार) > मकाऊ (18,931.4हजार) > सिंगापुर (18,551.2 हजार) > पेरिस (17,560.2 हजार) > दुबई (15,920.7हजार) > न्यूयॉर्क शहर (13,600.0 हजार) > क्लालालंपुर (13,434.3 हजार) > इस्तांबुल (13,433.0हजार) > दिल्ली (12,645.3हजार)।

  • एशिया में वैश्विक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय आवकों की संख्या में सबसे तीव्र वृद्धि दर्ज की गई है।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1593753

https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/startups/newsbuzz/niftem-to-conduct-national-organic-festival-of-women-entrepreneurs/articleshow/72259176.cms?from=mdr