दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे परियोजना

delhi-meerut expressway project

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस 14 लेन की एक्सप्रेस वे परियोजना की आधारशिला रखी?
(a) दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेसवे
(b) दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे
(c) दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे
(d) दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 दिसंबर, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के यातायात को सुगम तथा बाधा-रहित बनाने के उद्देश्य से 74 किमी लंबे दिल्ली-डासना मेरठ एक्सप्रेसवे’ 14-लेन की एक्सप्रेसवे परियोजना की आधारशिला रखी।
  • इसके साथ ही उन्होंने एनएच-24 के 22 किमी. लंबे डासना-हापुड़ खंड के उन्नयन के लिए आधारशिला रखी।
  • इस परियोजना के तहत के ‘दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विकास को काफी बढ़ावा देगा।
  • उपरोक्त परियोजना की लागत 7,566 करोड़ रुपये की होगी तथा इसमें निम्न तीन संघटक शामिल हैं:
  • चरण-I : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के 28 किमी. लंबे 14 लेन दिल्ली डासना खंड का निर्माण।
  • चरण II दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के 46 किमी. लंबे 6 लेन डासना मेरठ खंड का निर्माण।
  • एनएच-24 के 22 किमी. लंबे डासना हापुड़ खंड को 6 लेन करना।
  • उल्लेखनीय है कि यह एक्सप्रेसवे नये हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल (Hybrid Annuity Model) के तहत पहली परियोजना होगी।
  • इसे एक स्मार्ट एक्सप्रेसवे के रूप में विकसित किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pmindia.gov.in/en/news_updates/pm-unveils-plaque-for-foundation-stone-of-delhi-meerut-expressway/?comment=disable
http://pmindia.gov.in/en/news_updates/text-of-pms-address-at-the-foundation-stone-laying-ceremony-for-the-construction-of-delhi-dasna-meerut-expressway-and-upgradation-of-dasna-hapur-section-of-nh-24/?comment=disable
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=134068
http://pib.nic.in/eventsite/ebook/pdf/MinistryofRoadTransportandHighways.pdf