दिल्ली मेट्रो चरण-4 परियोजना

प्रश्न-दिल्ली मेट्रो के चरण-4 परियोजना की लंबाई लगभग कितनी होगी?
(a) 61.68 किमी.
(b) 71 किमी.
(c) 51.95 किमी.
(d) 69.61 किमी.
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 मार्च, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के चरण-4 परियोजना को स्वीकृति प्रदान की।
  • इस चरण में 3 प्राथमिक गलियारे होंगे जिनकी कुल लंबाई 61.679 किमी. (लगभग 61.68 किमी.) होगी।
  • उपर्युक्त तीनों कॉरीडोर की कुल लंबाई 613.679 किमी. में 22.359 किमी. भूमिगत 39.320 किमी. एलीवेटेड (Elevated) होगा।
  • साथ ही 46 स्टेशनों में से 17 स्टेशन भूमिगत और 29 स्टेशन एलीवेटेड होगा।
  • उक्त तीन मेट्रो कॉरीडोर की कुल लागत 24948.65 करोड़ रूपए होगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=189270
https://www.business-standard.com/article/news-cm/cabinet-approves-delhi-metro-s-phase-4-project-119030700851_1.html