दिल्ली में वेक्टर जनित रोगों के विरुद्ध अभियान

प्रश्न-1 सितंबर, 2019 से दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया के विरुद्ध 10 सप्ताह की अवधि तक के एक मेगा अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का शीर्षक क्या है?
(a) डेंगू और चिकनगुनिया के विरुद्ध युद्ध
(b) 10 हफ्ते, 10 बजे, 20 मिनट, हर रविवार, डेंगू पर वार
(c) 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार, डेंगू पर वार
(d) 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर बुधवार, डेंगू पर वार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 28 अगस्त, 2019 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया के विरुद्ध 10 सप्ताह की अवधि तक के एक मेगा अभियान की शुरुआत करने की घोषणा की।
  • यह अभियान 1 सितंबर, 2019 से प्रारंभ हो गया है।
  • इस अभियान का शीर्षक ‘10 हफ्ते, 10 बजे 10 मिनट हर रविवार, डेंगू पर वार’ है।
  • इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को प्रत्येक रविवार को सुबह 10 बजे से 10 मिनट तक अपने घरों में स्थित पानी के सभी स्रोतों की जांच करने की अपील की।
  • क्योंकि डेंगू के मच्छर केवल स्वच्छ पानी में ही प्रजनन करते हैं।
  • सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में डेंगू के मामलों की संख्या वर्ष 2015 में 15,867 थी, जो वर्ष 2018 में घटकर 2798  हो गई है।
  • डेंगू के कारण राजधानी में वर्ष 2015 में 60 मौतें हुई थीं, जबकि वर्ष 2018 में केवल 4 मौतें हुई थीं।
  • वर्ष 2016 में चिकनगुनिया के मामलों की संख्या 7760 थीं, जो वर्ष 2018 में घटकर 165 हो गई है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/cities/Delhi/kejriwal-announces-campaign-against-vector-borne-diseases/article29282891.ece

https://www.indiatoday.in/education-today/gk-current-affairs/story/anti-dengue-campaign-arvind-kejriwal-delhi-government-1597263-2019-09-09