दिल्ली का स्मॉग टावर

Delhi's smog tower
प्रश्न-हाल में दिल्ली में स्थापित स्मॉग टावर का उद्घाटन निम्न में से किसके द्वारा किया गया है?
(a) मनोज तिवारी
(b) हर्षवर्धन
(c) परवेश वर्मा
(d) गौतम गंभीर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 3 जनवरी, 2020 को भाजपा सांसद गौतम गंभीर द्वारा दिल्ली के पहले स्माग टावर का उद्घाटन किया गया।
  • 20 फीट लंबा यह स्मॉग टावर पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में लगाया गया है।
  • सड़क के सतह से 24 फीट की ऊंचाई पर स्थापित इस उपकरण को 7 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है। इसे चलाने की लागत करीब रु. 30,000 प्रतिमाह होगी।
  • यह एअर प्योरीफायर लगभग 500 मीटर से 750 मीटर के क्षेत्र की हवा शुद्ध करेगा। इससे प्रतिदिन लगभग 2,50,000 से 600000 घन मीटर हवा शुद्ध होने और बदले में ताजी हवा छोड़ने की उम्मीद है।
  • ध्यातव्य है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा नवंबर, 2019 में केंद्र एवं दिल्ली सरकार को वायु प्रदूषण से निपटने हेतु रोडमैंप तैयार कर प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया था।
  • स्मॉग टावर को चीन की तर्ज पर बनाया गया है, जिसने जियान में 328 फीट ऊंचा स्मॉग टावर स्थापित किया है।

लेखक-राम करन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.financialexpress.com/lifestyle/science/delhi-to-breathe-clean-air-capital-gets-its-first-smog-tower-courtesy-gautam-gambhir/1812006/