दिल्ली ओपेन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट-2015

प्रश्न- दिल्ली ओपेन टेनिस टूर्नामेंट-2015 के पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है?
(a) सोमदेव देववर्मन
(b) युकी भांबरी
(c) एगोर ग्रासिमोव
(d) राडु एल्वॉट
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • एटीपी टूर के दिल्ली ओपेन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण का आयोजन 16 से 22 फरवरी के बीच नई दिल्ली में किया गया।
  • भारत के सोमदेव देववर्म ने अपने ही देश के युकी भांबरी को 3-6, 6-4, 6-0 से हराकर लगातार दूसरी बार यह खिताब जीत लिया जिसके लिए उन्हें एक लाख अमेरिकी डालर की राशि प्रदान की गयी।
  • प्रतियोगिता के महिला एकल का खिताब मगदा लिनेटे (पोलैण्ड) ने 6-1, 6-1 से जीत लिया जबकि तडेजा माजेरिक (स्लोवेनिया) उप-विजेता रहीं।
  • प्रतियोगिता के पुरुष युगल का खिताब एगोर गेरासीमोव (बेलारूस) और अलेक्जेंडर कुद्रयावत्सेव (रूस) की जोड़ी ने 6-7 (5), 6-4 और 10-6 से जीता जबकि रिकार्डो घेडिन (इटली) और तोशिदे मात्सुई (जापान) की जोड़ी उपविजेता रहीं।
  • इस प्रतियोगिता के महिला युगल का खिताब चीन के तांग हाओचेन तथा यांग झाओक्सान की जोड़ी ने 7-5, 6-1 से जीता जबकि चीनी ताइपे के सू चिंग-वेन तथा ली पी-ची की जोड़ी उपविजेता रही।
  • ध्यातव्य है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन दो श्रेणी-एटीपी चैलेन्जर टूर (पुरुष) और आईटीएफ महिला सर्किट (महिला) में किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.atpworldtour.com/Share/Event-Draws.aspx?e=6961&y=2015
http://www.atpworldtour.com/Share/Event-Draws.aspx?e=6961&y=2015&t=d
http://www.thehindu.com/sport/tennis/delhi-open-somdev-devvarman-retains-title/article6922537.ece