दिनेश भाटिया

प्रश्न-1 फरवरी, 2019 को भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी दिनेश भाटिया किस देश में भारत के राजदूत नियुक्त हुए?
(a) अर्जेंटीना
(b) कोलंबिया
(c) मेक्सिको
(d) ब्राजील
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 फरवरी, 2019 को भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी दिनेश भाटिया केंद्र सरकार द्वारा अर्जेंटीना में भारत के राजदूत नियुक्त हुए।
  • वर्तमान में वह टोरंटो (कनाडा) में भारत के महावाणिज्य दूतावास (Consulate General of India) में कांसुल जनरल के पद पर कार्यरत है।
  • अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स है।
  • मैरिसियो मैक्री (Mauricio Macri) वर्तमान में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://mea.gov.in/press-releases-hi.htm?dtl/30968/Dinesh+Bhatia+appointed+as+the+Ambassador+of+India+to+the+Republic+of+Argentina