दिनेश धमीजा

प्रश्न-मई, 2019 में भारतीय उद्यमी दिनेश धमीजा कहां से यूरोपीय संसद के सदस्य निर्वाचित हुए?
(a) कैनबरा
(b) न्यूयॉर्क
(c) लंदन
(d) लक्जमबर्ग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • मई, 2019 में ब्रिटिश भारतीय उद्यमी दिनेश धमीजा लंदन से यूरोपीय संसद (Member of the European Parliamant:MEP) के सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए।
  • नवी यूरोपीय संसद के (2019-2024) के इस चुनाव में दिनेश धमीजा के साथ-साथ भारतीय मूल के 2 अन्य ब्रिटिश-नीनागिल व ग्लाउड मोर्से भी निर्वाचित हुए हैं।
  • वह ई-बुकर्स डॉट कॉम के संस्थापक, पूर्व अध्यक्ष और सीईओ रह चुके हैं।
  • उन्होंने लंदन की लिबरल डेमोक्रेटिक सीट से चुनाव लड़ा था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.bbc.com/news/uk-england-london-48417664

https://www.londonlibdems.org.uk/dinesh_dhamija

https://www.european-elections.eu/election-results