दामोदर गणेश बापट

Padma Shri Awardee Damodar Ganesh Bapat Dies At 84
प्रश्न-16 अगस्त, 2019 को प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता दामोदर गणेश बापट का निधन हो गया। उन्हें किस वर्ष पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किया गया था?
(a) 2014
(b) 2016
(c) 2017
(d) 2018
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 16 अगस्त, 2019 को प्रसिद्ध कार्यकर्ता दामोदर गणेश बापट का बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में निधन हो गया।
  • बापट को छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों में सामाजिक कार्यों के लिए जाना जाता था।
  • उनका जन्म महाराष्ट्र के अमरावती जिले में हुआ था।
  • उन्होंने अपना जीवन जांजगीर-चांपा जिले के सोठी गांव में भारतीय कुष्ठ निवारक संघ द्वारा संचालित आश्रम में कुष्ठ रोगियों के उपचार और सेवा के लिए समर्पित कर दिया था।
  • उन्हें वर्ष 2018 में समाज के प्रति उनकी सेवा के लिए देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/india/padma-shri-awardee-damodar-ganesh-bapat-dies-at-84/articleshow/70710900.cms

https://www.aninews.in/news/national/general-news/padma-shri-awardee-damodar-ganesh-bapat-dies-at-8420190817104807/