दहात्सु- योनेक्स जापान ओपन, 2018

DAIHATSU YONEX Japan Open 2018

प्रश्न- दहात्सु-योनेक्स जापान ओपन, 2018 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब किसने जीता?
(a)  केंतो मोमोता
(b) खोसित फेतप्रदब
(c)  लिन डान
(d) ली यांग डेई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • सुपर सीरीज श्रेणी की दहात्सू-योनेक्स ओपन जापान बैडमिंटन प्रतियोगिता टोक्यो, जापान में संपन्न। (11-16 सितंबर, 2018)
  • प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष एकल वर्ग
  • विजेता-केंतो मोमोता (जापान)
  • उपविजेता-खोसित फेतप्रदब (थाईलैंड)
  • महिला एकल वर्ग
  • विजेता-कैरोलिना मारिन (स्पेन)
  • उपविजेता-नोजोमी ओकुहारा (जापान)
  • पुरुष युगल वर्ग
  • विजेता-मार्कस फर्नाल्डी गिडेन और कविन संजया सुकामुलजो (दोनों इंडोनेशिया)
  • उपविजेता-ली जुन्हुई ओर लियू यूचेन (दोनों चीन)
  • महिला युगल वर्ग
  • विजेता-युकी फुकुशिमा और सयाका हीरोता (दोनों जापान)
  • उपविजेता-चेन किंगचेन और जिया यिफान (दोनों चीन)
  • मिश्रित युगल
  • विजेत-झेंग सिवेई और हुआंग याकिओंग (दोनों चीन)
  • उपविजेता-वांग ईल्यु और हुआंग डोंगपिंग (दोनों चीन)

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://bwfbadminton.com/results/3152/daihatsu-yonex-japan-open-2018/draw/ms
http://www.yonex.com/company/news/badminton/kento-momota-crowned-champion-at-the-daihatsu-yonex-japan-open-2018/