दस्तक अभियान

dastak abhiyan second phase madhya pradesh 15 june

प्रश्न-कुपोषण को समाप्त करने हेतु दस्तक अभियान की शुरूआत करने वाला देश का पहला राज्य कौन है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 जून, 2017 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जावरा (रतलाम जिला) में आयोजित स्कूल चलें हम अभियान कार्यक्रम में दस्तक अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया गया। (15 जून से 15 जुलाई तक)
  • मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है जो बच्चों में कुपोषण समाप्त करने हेतु यह अभियान संचालित कर रहा है।
  • इस अभियान के तहत प्रत्येक घर पर जाकर महिला-बाल विकास और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की संयुक्त टीमें जनजागरूकता का प्रसार कर रही हैं।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अभियान हेतु गठित टीमों को विशेष दस्तक किट वितरित की।
  • यह टीमें किट के माध्यम से घर-घर जाकर बच्चों की जांच-उपचार और चिकत्सीय परामर्श मुहैया कराएंगी।
  • इस अभियान के तहत प्रदेश के पांच वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों में खून की कमी की जांच, 6 माह से 5 वर्ष तक के गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान और 9 माह से 5 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों को विटामिन ‘ए’ का घोल दिया जाएगा।
  • इसके अलावा दस्त रोग, निमोनिया और जन्मजात बीमारियों से पीड़ित बच्चों की पहचान कर उन्हें निःशुल्क जांच एवं परिवहन सेवा के साथ-साथ ओआरएस के पैकेट्स और जिंक की गोलियां वितरित की जाएंगी।
  • यह टीम घर-घर जाकर मां के दूध की महत्ता और आयोडीन नमक के सेवन के विषय में लोगों को परामर्श देगी।
  • कार्यक्रम के दौरान अभियान की आवश्यकता, उद्देश्य एवं लक्ष्य को रेखांकित करने वाले पोस्टर्स और पुस्तिका ‘मानक परामर्श’ का विमोचन भी किया गया।
  • अभियान का पहला चरण 16 से 30 नवंबर, 2016 तक चलाया गया था।

संबंधित लिंक
http://mpinfo.org/MPinfoStatic/rojgar/2017/1906/imp04.asp
http://khabarnation.com/2017/06/%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%96%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%9A%E0%A5%8C%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%A8-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%B5/
http://www.virarjun.com/category/madhyapradesh/categorymadhyapradesh-530598