दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा फार्म

प्रश्न-सितंबर, 2019 में किस देश ने दक्षिण-पूर्व एशिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा फार्म का उद्घाटन किया?
(a) थाईलैंड
(b) वियतनाम
(c) इंडोनेशिया
(d) फिलीपींस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 सितंबर, 2019 को वियतनाम ने दक्षिण-पूर्व एशिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा फार्म का उद्घाटन किया।
  • इस फार्म की वार्षिक विद्युत उत्पादन क्षमता 688 मिलियन किलोवॉट आवर (688 Million KWH) है।
  • दाऊ तिएंग सोलर पॉवर कॉम्पलेक्स थाई औद्योगिक समूह बी.ग्रीम पॉवर पब्लिक कंपनी के साथ एक संयुक्त उद्यम है।
  • यह होची मिन्ह सिटी से लगभग 100 किमी. की दूरी पर ताई निन्ह प्रांत में 540 हेक्टेयर भूमि पर स्थापित है।
  • इसके निर्माण हेतु 391 मिलियन डॉलर से अधिक राशि का निवेश किया गया है।
  • इस कॉम्पलेक्स का निर्माण वियतनाम की सबसे बड़ी कृत्रिम झील दाऊ तिएंग जलाशय पर किया गया है।
  • इस फार्म द्वारा देश की सौर ऊर्जा का 10 प्रतिशत उत्पादन करने की संभावना है, जिससे 320,000 घरों को गारंटी युक्त आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
  • इससे प्रतिवर्ष वायुमंडल में 595,000 टन कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में कमी आएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://ddnews.gov.in/international/vietnam-opens-southeast-asias-largest-solar-power-farm https://energy.economictimes.indiatimes.com/news/renewable/vietnam-opens-southeast-asias-largest-solar-power-farm/71089882