दक्षिण अफ्रीका में उच्चायुक्त नियुक्त

Jaideep Sarkar appointed as India's next High Commissioner to S Africa
प्रश्न-हाल ही में किस अनुभवी राजनयिक को दक्षिण अफ्रीका का उच्चायुक्त नियुक्त करने की घोषणा की गई।
(a) कुलदीप सरकार
(b) जयदीप सरकार
(c) शोभन सरकार
(d) अक्षय सरकार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 18 अप्रैल, 2019 को विदेश मंत्रालय ने राजनयिक जयदीप सरकार को दक्षिण अफ्रीका का उच्चायुक्त नियुक्त करने की घोषणा की।
  • जयदीप सरकार 1987 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं तथा वर्तमान में भूटान के राजदूत के रूप में कार्य कर रहे हैं।
  • इसके साथ ही सरकार टोक्यो, सियोल और बांग्लादेश के भी भारतीय मिशनों में कार्य किया है।
  • गौरतलब है कि सरकार ने यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के साथ आर्थिक संबंधों से निपटने के लिए 1992-1996 तक वित्त मंत्रालय में भी कार्य किया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/jaideep-sarkar-appointed-high-commissioner-to-south-africa-119041801221_1.html

https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/31218/Jaideep+Sarkar+appointed+as+the+next+High+Commissioner+of+India+to+the+Republic+of+South+Africa

https://www.businesstoday.in/pti-feed/jaideep-sarkar-appointed-high-commissioner-to-south-africa/story/338497.html