दक्षिण अफ्रीका-भारत टेस्ट शृखंला-2015

India-South Africa Series 2015

प्रश्न-भारत व दक्षिण अफ्रीका के मध्य संपन्न टेस्ट शृंखला का मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) एबी डी विलियर्स
(b) रविचन्द्रन अश्विन
(c) हाशिम अमला
(d) रविन्द्र जडेजा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के मध्य ‘Paytm फ्रीडम ट्रॉफी’ क्रिकेट शृंखला का आयोजन 2 अक्टूबर से 7 दिसंबर, 2015 के मध्य भारत में किया गया।
  • इस दौरान 5 नवंबर से 7 दिसंबर के मध्य खेले गये चार टेस्ट क्रिकेट मैचों की शृंखला के चौथे व अंतिम मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 337 रन से हराकर ‘Paytm फ्रीडम ट्रॉफी’ का खिताब 3-0 के अंतर से जीत लिया।
  • 3-7 दिसंबर के मध्य खेले गये श्रृंखला के चौथे व अंतिम मैच का ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार आजिंक्य रहाणे (भारत) को प्रदान किया गया।
  • इस टेस्ट शृंखला के चार मैचों की 7 पारी में सर्वाधिक 31 विकेट प्राप्त करने वाले भारत के रविचन्द्रन अश्विन को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • जबकि द. अफीका की तरफ से सर्वाधिक विकेट इमरान ताहिर (14 विकेट) ने प्राप्त किया।
  • टेस्ट शृंखला के सभी चार मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे- पहला मैच-पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडिमय, मोहाली (भारत 108 रन से जीता), दूसरा मैच-एम.चिन्नास्वामी स्टेडिमय, बेंगलुरू (अनिर्णीत रहा), तीसरा मैच-विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर (भारत 124 रन से जीता), चौथा मैच-फिरोजशाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली (भारत 337 रन से जीता)।
  • उल्लेखनीय है कि दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में 337 रनों के अंतर से जीत इस मैदान के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध अब तक की सबसे बड़ी जीत है।
  • इस टेस्ट शृंखला में शतक लगाने वाले एक मात्र खिलाड़ी भारत के आजिंक्य रहाणे ने चौथे मैच की दोनों पारियो में शतक (पहली पारी 127 रन, दूसरी पारी 100 रन नाबाद) लगाकर 3 मैच की 6 पारी में सर्वाधिक 266 रन बनाया, जबकि द. अफ्रीका के एबी डी विलियर्स ने 4 मैच की 7 पारी में कुल 258 रन बनाया।
  • ध्यातव्य है कि विजय हजारे, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड व विराट कोहली के बाद आजिंक्य रहाणे भारत के पाचवें ऐसे खिलाड़ी बन गये जिन्होंने किसी एक टेस्ट मैच की दोनों पारी में शतक लगाकर एलीट क्लब में शामिल होने का गौरव हासिल किया।
  • शृंखला में भारत व द. अफ्रीका टेस्ट क्रिकेट टीम नेतृत्व क्रमशः विराट कोहली तथा हाशिम अमला ने किया।
  • शृंखला के चौथे मैच की अंतिम पारी में द. अफ्रीका ने .99 के रन रेट से 143.1 ओवर में 143 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक की दूसरी सबसे धीमी पारी खेली है। इससे पूर्व न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ 1955 में 0.96 के रन रेट से 27 ओवर में 26 रन बनाकर सबसे धीमी पारी खेली थी।
  • शृंखला में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला व एबी डी विलियर्स की जोड़ी ने 175 या अधिक गेंद खेलकर 0.78 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे धीमी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया।
  • उल्लेखनीय है कि इस शृंखला सहित भविष्य में भी भारत तथा द. अफ्रीका के मध्य खेली जाने वाली सभी द्विपक्षीय शृंखलाओं को ‘महात्मा गांधी नेल्सन मंडेला शृंखला’ के नाम से जाना जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bcci.tv/india-v-south-africa-2015/results
http://www.bcci.tv/india-v-south-africa-2015/news/2015/features-and-interviews/12206/virat-kohli-unplugged
http://www.bcci.tv/india-v-south-africa-2015/stats/most-runs
http://www.espncricinfo.com/india-v-south-africa-2015-16/content/series/903573.html