थोक मूल्य सूचकांक में संशोधन हेतु कार्यदल गठित

प्रश्न-27 जून, 2019 को भारत सरकार द्वारा थोक मूल्य सूचकांक की वर्तमान शृंखला में संशोधन हेतु गठित कार्यदल के संबंध में क्या सही नहीं है?
(a) नीति आयोग के उपाध्यक्ष को इस 18 सदस्यीय कार्यदल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
(b) यह कार्यदल थोक मूल्य सूचकांक और निर्माता मूल्य सूचकांक की नई आधिकारिक शृंखला तैयार करने हेतु आधार वर्ष का चयन करेगी।
(c) यह कार्यदल विनिर्माण क्षेत्र में मूल्य संग्रह की वर्तमान प्रणाली की समीक्षा करेगा।
(d) यह कार्य दल मासिक थोक मूल्य सूचकांक हेतु अपनाई जाने वाली अभिकलन पद्धति के संबंध में निर्णय लेगा।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 जून, 2019 को भारत सरकार द्वारा थोक मूल्य सूचकांक (Whole sale Price Index-WPI) (आधार वर्ष 2011-12) की वर्तमान शृंखला में संशोधन हेतु एक कार्यदल गठित करने का निर्णय लिया है।

गठन का कारण

  • आधार वर्ष 2011-12 के साथ थोक मूल्य सूचकांक की वर्तमान शृंखला मई, 2017 में अपनाई गई थी। परंतु वर्ष 2011-12 से अब तक अर्थव्यवस्था में व्यापक ढांचागत परिवर्तन दृष्टिगत हो रहे हैं।
  • अतः जिंसों की कवरेज एवं थोक मूल्य सूचकांक की वर्तमान शृंखला से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर विचार करना अनिवार्य हो गया है।

कार्यदल की संरचना

  • इस कार्यदल में एक अध्यक्ष, 12 सरकारी सदस्य एवं 5 गैर-सरकारी सदस्य होंगे।
  • नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद्र इस कार्यदल के अध्यक्ष होंगे।
  • सदस्यों में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के 4 अधिकारी, वित्त मंत्रालय के 2 अधिकारी, कृषि विभाग, उपभोक्ता मामलों का विभाग एवं पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के एक अधिकारी शामिल हैं।
  • इसके अतिरिक्त भारतीय रिजर्व बैंक का एक प्रतिनिधि, एसबीआई समूह का मुख्य अर्थशास्त्री डॉ. सौम्यकांति घोष एवं आर्थिक सलाहकार कार्यालय का सदस्य सचिव भी सदस्य होंगे।
  • गैर-सरकारी सदस्य के रूप में अर्थशास्त्री डॉ. सुरजीत भल्ला, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य डॉ. शमिका रवि, क्रिसिल के मुख्य अर्थशास्त्री डॉ. धर्मकृति जोशी, कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट के एमडी नीलेश शाह तथा बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच के सह प्रमुख और अर्थशास्त्री इंद्रनील सेनगुप्ता शामिल हैं।
  • कार्यदल निम्नलिखित विषयों पर विचार करेगा-

(i) भारत में थोक मूल्य सूचकांक (WPI) तथा निर्माता मूल्य सूचकांक (PPI) की नई आधिकारिक शृंखला तैयार करने हेतु सर्वाधिक उपयुक्त आधार वर्ष का चयन करना।
(ii) WPI की वर्तमान शृंखला के ‘जिंस बास्केट’ की समीक्षा करना।
(iii) वर्ष 2011-12 से अर्थव्यवस्था में देखे जा रहे ढांचागत परिवर्तनों के मद्देनजर जिंसों को जोड़ने या हटाने के संबंध में सुझाव देना।
(iv) विनिर्माण क्षेत्र में मूल्य संग्रह की वर्तमान प्रणाली की समीक्षा करना।
(v) मासिक WPI/PPI हेतु अपनाई जाने वाली अभिकलन पद्धति के संबंध में निर्णय लेना।

लेखक-ललिन्द्र कुमार

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/news-cm/government-constitutes-working-group-for-revision-of-current-series-of-wholesale-price-index-119062700960_1.html
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/indicators/govt-sets-up-working-group-to-revise-wpi-give-roadmap-to-shift-to-ppi/articleshow/69976072.cms
http://www.uniindia.com/working-group-constituted-for-revision-of-wpi/business-economy/news/1645909.html