थोक क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग हेतु पहला भारतीय मंच

First Indian Platform for Wholesale Cryptocurrency Trading
प्रश्न-थोक क्रिप्टोकरेंसी (आभासी मुद्रा) ट्रेडिंग हेतु एक नया और अनूठा मंच लांच किया है-
(a) BuyUcoin (बाईयूकॉइन) ने
(b) जेबपे
(c) BTCXINDIA
(d) यूएनओकॉइन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अप्रैल, 2019 में भारत के दूसरे सबसे पुराने क्रिप्टोकरेंसी (आभासी मुद्रा) एक्सचेंज BuyUcoin ने थोक क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग हेतु एक नया प्लेटफॉर्म लांच किया।
  • यह अपने उपयोगकर्ताओं को लो प्राइस फ्लक्चुएशन्स के साथ बड़े पैमाने पर व्यापार करने की अनुमति देता है।
  • वर्तमान में यह मुक्त व्यापार मॉडल पर काम कर मुद्राओं के प्रयोग को जोखिमपूर्ण माना है।
  • भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा अप्रैल, 2017 में आभासी मुद्राओं की मौजूदा रूपरेखा पर अध्ययन हेतु एक अंतर अनुशासनात्मक समिति गठित की गई थी।
  • समिति ने अपनी रिपोर्ट में आभासी मुद्राओं को कानूनी मान्यता न देने की सिफारिश की थी।
  • यद्यपि समिति ने आभासी मुद्राओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की संभावना को नकार दिया था, तथापि इस पर कड़े नियंत्रण की अनुशंसा की गई।

लेखक-पंकज पांडेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.prnewswire.com/in/news-releases/buyucoin-introduces-first-indian-platform-for-wholesale-cryptocurrency-trading-844582313.html

https://www.buyucoin.com/buy-cryptocurrency-india