थाईहॉट चाइना ओपन सुपर सीरीज-2015

Thaihot China Open 2015

प्रश्न-चाइना ओपन सुपर सीरीज, 2015 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब किसने जीता है?
(a) लीग चांग वेई
(b) लिन डॉन
(c) चेन लांग
(d) यु यांग
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • BWF की सुपर सीरीज प्रतियोगिता थाईहॉट चाइना ओपन सुपर सीरीज 15 नवंबर, 2015 को चीन के फुझोऊ शहर में सम्पन्न हुई।
  • प्रतियोगिता के पुरुष एकल वर्ग में ली वेई चांग (मलेशिया) ने चेन लांग (चीन) को हराकर खिताब जीता।
  • जबकि महिला एकल वर्ग में चीन की ली जुरेई ने भारत की साइना नेहवाल को हराकर खिताब जीता।
  • प्रतियोगिता के अन्य परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष युगल-
    विजेता-किम जी जंग व किम सा रंग (दोनों कोरिया)
    उपविजेता-चाई विआवो व हांग वेई (दोनों चीन)
  • महिला युगल-
    विजेता-तंग युआनतिंग व यु यांग (दोनों चीन)
    उपविजेता-मिसाकी मस्तुतोमो व अयाका तकाहाशी (दोनों जापान)
  • मिश्रित युगल
    विजेता-झांग नान व झाओ युनलेई (दोनों चीन)
    उपविजेता-जोचिम फिश्चर नेल्सन व क्रिस्टीना पेडरसन (दोनों डेनमार्क)

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bwfbadminton.org/tournamentcalendar_event.aspx?id=21438
http://bwf.tournamentsoftware.com/sport/winners.aspx?id=04C5CA11-E6F6-42A9-9D9A-0375D903F24E