थाईलैंड के उप-प्रधानमंत्री की भारत यात्रा

Thailand keen to export rubber products to India

प्रश्न-सितंबर माह के अंत में अपने पहले भारत दौरे पर आने वाले थाईलैंड के उप-प्रधानमंत्री का क्या नाम है?
(a) जूरिन लक्सनाविसिट
(b) प्रयुथ चान-ओचा
(c) थाकसिन शिनवात्रा
(d) प्रजक कॉन्गकिराती
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • थाईलैंड के उप-प्रधानमंत्री जूरिन लक्सनाविसिटी 25-28 सितंबर, 2019 के मध्य भारत की यात्रा पर रहे।
  • जूरिन थाईलैंड के वाणिज्य मंत्री भी हैं।
  • यात्रा का उद्देश्य थाईलैंड के उत्पादों को बढ़ावा देना था।
  • जूरिन ने अपनी यात्रा के कृषि-व्यापार आपूर्ति शृंखला संधि (एग्री-ट्रेड सप्लाई चेन एलाएंस-एटीएससीएचए) का शुभारंभ किया।
  • यह संधि व्यापार संबंधों को और मजबूत बनाएगी तथा दोनों देशों के बीच व्यापार वस्तु आपूर्ति बढ़ाएगी।
  • इस दौरान उन्होंने थाई-भारत व्यापार नेटवर्क (टीआईबीएन) को संबोधित किया।
  • थाई-भारत व्यापार नेटवर्क एक व्यापार नेटवर्क मंच है जिसे मुंबई में थाईलैंड के वाणिज्य मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय व्यापार उत्थान विभाग द्वारा आयोजित किया गया।
  • जूरिन की यात्रा के दौरान भारत और थाईलैंड 2400 करोड़ रुपये के समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
  • ये समझौते दोनों देशों के बीच रबर, लाजिस्टिक्स, निर्माण सामग्री, खाद्य और पेय पदार्थों के क्षेत्र में व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किए गए।
  • दोनों देशों के लघु और मध्यम उद्योगों के लिए ऑनलाइन मंच बनाने के लिए गलेबललिंकर, थाई हीव वुड एसोसिएशन, थाईलैंड-भारत व्यापार परिषद और फर्नीचर उत्पादक और ट्रेडर्स एसोसिएशन, भारत के मध्य एक समझौता ज्ञापन हुआ।
  • साथ ही अपने ई-कॉमर्स मंच पर थाई उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए थाईलैंड सरकार से समझौते के लिए भारत की ऑनलाइन रेटिलर कंपनी बिग बास्केट डॉट कॉम को आमंत्रित किया है।
  • उल्लेखनीय है कि थाईलैंड रबर का सबसे बड़ा उत्पादक है और थाईलैंड का रबर उद्योग चेन्नई के आटोमोबाइल और टेक्सटाइल उत्पादन क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/foreign-trade/thailand-india-sign-trade-agreements-for-rs-2400-crore/articleshow/71338395.cms
https://www.thaiindia.net/top-stories/item/2404-india-thailand-joint-statement-during-the-visit-of-prime-minister-of-thailand-to-india.html